cmo39s-driver-jumped-from-third-floor-accused-of-harassment
cmo39s-driver-jumped-from-third-floor-accused-of-harassment

तीसरे माले से कूदा सीएमओ का ड्राइवर, प्रताड़ना का आरोप

अशोकनगर,24 फरवरी(हि.स.)। जिले की नगर परिषद शाढौरा के सीएमओ का ड्राइवर सीएमओ पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए सीएमओ निवास के तीसरे माले से कूद गया। घायल ड्राइवर संतोष कुशवाह को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उसे गुना रिफर कर दिया गया। वारदात बुधवार दोपहर 11 बजे जिला मुख्यालय पर गुना रोड़ पर स्थित आफीसर कालोनी में बनी तीन मंजिला मल्टी में घटित हुई, जहां शाढौरा सीएमओ राकेश मिश्रा का निवास है। नगर परिषद शाढौरा में पदस्थ ड्राइवर संतोष कुशवाह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वह वर्ष 2015 से नगर परिषद में संविदा के तौर पर ड्राइवर के पद पर पदस्थ है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद के सीएमओ राकेश मिश्रा एवं लिपिक रामेश्वर उससे अनैतिक कार्य कराने के लिए दबाव बनाते हैं, तथा कार्य न करने पर उसकी सेवा समाप्त करने की धमकी देते हैं। आरोप लगाते हुए कहा उससे शराब मंगवाने आदि जैसे अनैतिक कार्य कराने के लिए दबाव बनाया जाता है, जिस कारण से उसके द्वारा सीएमओ राकेश मिश्रा की मल्टी से कूद कर छलांग लगाई गई। घायल संतोष अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि सीएमओ निवास के माले से उसके कूदने पर स्वयं सीएमओ राकेश मिश्रा उसे घायल अवस्था में लेकर अस्पताल आये और छोड़ कर चले गए। वारदात को लेकर जब सीएमओ मिश्रा एवं नगर परिषद प्रशासक रवि मालवीय से सम्पर्क करना चाहा तो उनके द्वारा बात नहीं की गई। अन्य कर्मचारियों ने भी लगाए प्रताडऩा के आरोप: अस्पताल में उपचार के लिए आए घायल ड्राइवर को देखने आए नगर परिषद शाढौरा में पदस्थ अन्य संविदा कर्मचारियों के द्वारा उन्हें भी सीएमओ द्वारा प्रताडि़त करने के आरोप लगाते हुए कहा गया कि वे इस प्रताडऩा के विरुद्ध धरना देंगे। पीएम आवास घोटाले में भी हो चुके हैं प्रदर्शन: नगर परिषद शाढौरा में बड़े स्तर पर पीएम आवास योजना में गड़बड़ी होने के मामले में विगत दिनों लोगों द्वारा नगर परिषद के समक्ष चक्काजाम कर प्रदर्शन किए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in