cmho-roaming-around-calling-civil-surgeon-corona-positive
cmho-roaming-around-calling-civil-surgeon-corona-positive

सिविल सर्जन को कोरोना पॉजिटिव बताने वाले, सीएमएचओ घूम रहे साथ

अशोकनगर,11 अप्रैल (हि.स.)। एक तरफ यहां कोरोना संक्रमितों की रफ्तार बढ़ रही है और प्रशासन इन्हें रोकने के दावे कर रहा है, तो वहीं यहां स्वास्थ्य अमले और प्रशासन ने लगता है कोरोना को मजाक बना दिया है। दर असल शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हिमांशु शर्मा ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.एसएस छारी के कोरोना पॉजिटिव होने का दावा किया था, पर सीएमएचओ के इस दावे को नकारते हुए सिविल सर्जन डॉ.छारी ने उनकी रिपोर्ट निगेटिव होने का दावा किया था। उक्त समाचार को सबसे पहले हिन्दुस्थान समाचार ने जारी किया था। पर उक्त दावों के बाद हैरत की बात है कि जिस सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा द्वारा डॉ.छारी के कोरोना पॉजिटिव होने का दावा किया गया था, वहीं डॉ.हिमांशु शर्मा दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव डॉ.छारी के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करते नजर आए। साथ ही कलेक्टर और एसडीएम रवि मालवीय भी इस दौरान साथ नजर आए। सवाल उठता है कि अगर हकीकत में सिविल सर्जन डॉ.छारी कोरोना पॉजिटिव हैं, तो सीएमएचओ ने कोरोना गाइड लाईन का पालन कराते हुए उन्हें एकांतवास में क्यों नहीं किया, फिर साथ क्यों घूमे? यहां सवाल दर सवाल उत्पन्न होते हैं कि क्या सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा द्वारा कोरोना गाइड लाईन के नियम तोडऩे पर उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होना चाहिए क्या? इस सब के बीच हैरत की बात है कि कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर मामले में सीएमएचओ डॉ.हिमांशु एवं सिविल सर्जन डॉ.छारी के कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव की पुष्टि को लेकर दो दिन बीत जाने पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए बैठा है, आखिर सच्चाई क्या है, कोरोना जैसे गंभीर मामले में दो जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा लगातार बयान बाजी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी जहां जिले भर में कोरोना गाइड लाईन के पालन के लिए तमाम ढिंढोरा पीट रहे हैं, एसडीएम मास्क न लगाने पर चालानी कार्रवाई कर रहे हैं, क्या कोरोना गाइड लाइन उन पर लागू नहीं होती क्या जो कोरोना पॉजिटिव के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। यहां प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले की इस तरह की कारगुजारियों से क्षेत्र में नाराजगी बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in