cm-shivraj-took-a-meeting-of-crisis-management-group-said--we-have-to-be-cautious-now
cm-shivraj-took-a-meeting-of-crisis-management-group-said--we-have-to-be-cautious-now

सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक ली, कहा- हमें अभी सतर्क रहना होगा

भोपाल, 13 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को 52 जिलों की क्राइसिस कमेटी की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है। दहाई संख्या वाले 3 जिले हैं और संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण लगातार घट रहा है, कील कोरोना अभियान चलता रहे। सर्दी- जुकाम होते ही तत्काल इलाज कराए। उन्होंने कहा कि इंग्लैड जैसे देश में अनलॉक के बाद संक्रमण फैला था हमें सतर्क रहना होगा। सीएम शिवराज ने कहा कि सभी ने सेवा में अच्छा उदाहरण पेश किया कोरोना के रोकथाम में सभी को धन्यवाद देता हूं। मास्क लगाए दुकानों पर भीड़ भाड़ न हो गोले बनाकर रखे। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि मास्क और दूरी को व्यवहार में बनाये रखे। जितनी जवाबदारी मेरी है उतनी आपकी भी है। प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि टीका का काम अपने हाथ मे लिया। वर्तमान में ब्लैक फंग्स नई चुनौती है हमारे सामने है कोरोना रोकने और भविष्य की रणनीति पर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in