cm-shivraj-planted-peepal-plant-in-smart-park
cm-shivraj-planted-peepal-plant-in-smart-park

सीएम शिवराज ने स्मार्ट पार्क में लगाया पीपल का पौधा

भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में मंगलवार को भोपाल के स्मार्ट उद्यान में पीपल का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से पौधारोपण करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि -‘आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में पीपल का पौधा रोपा है। पीपल का पौधा और वृक्ष प्रगति का प्रतीक है। मध्यप्रदेश के समस्त नागरिक साल में एक बार पौधा अवश्य लगाएं। परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगाँठ पौधरोपण कर मनाई जाएगी तो इसमें अद्भुत आनंद की अनुभूति होगी।’ पीपल का महत्व पीपल एक छायादार वृक्ष है। पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक महत्व भी है। सर्दी-जुकाम जैसी समस्या में भी पीपल लाभदायक होता है। पीलिया हो जाने पर पीपल के 3-4 नए पत्तों के रस में मिश्री मिलाकर बनाए गए शरबत को पीना बेहद फायदेमंद होता है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in