cm-shivraj-condemns-tyranny-of-tmc-workers-in-west-bengal
cm-shivraj-condemns-tyranny-of-tmc-workers-in-west-bengal

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकताओं के आत्याचार की सीएम शिवराज ने की निंदा

भोपाल, 04 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटना पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की है साथ ही ममता बनर्जी को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि राजनीति में कुछ स्थायी नहीं होता, अंत में दंड भोगना पड़ता है। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे आत्याचार की निंदा करते हुए कहा पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जनता पर अत्याचार किया जा रहा है, वह अत्यंत दु:खदायी और निंदनीय है। जनता ने अगर टीएमसी को जनादेश दिया है, तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए। सीएम ने कहा कि टीएमसी को जनता ने अपना रक्षक चुना लेकिन इस पार्टी के कार्यकर्ता जनता के भक्षक बने हुए हैं और सिर्फ दो दिन में लोकतंत्र को खंडित कर दिया! दीदी को यह याद रखना चाहिये कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। परिस्थितियों को बदलते देर नहीं लगती है, अंतत: दण्ड भोगना ही पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in