cm-shivraj-bowed-down-on-the-death-anniversary-of-national-song-39vande-mataram39-author-bankim-chandra-chatterjee
cm-shivraj-bowed-down-on-the-death-anniversary-of-national-song-39vande-mataram39-author-bankim-chandra-chatterjee

राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम’ के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया नमन

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारत के राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की आज गुरुवार को 128वीं पु्ण्यतिथि है। उनका निधन 8 अप्रैल, 1894 को हुआ था। बंकिमचंद्र ने अपने उपन्यासों के माध्यम से देशवासियों में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह की चेतना का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम.. के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री निवास सभा कक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा ‘आज निवास में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के रचयिता और अपनी लेखनी से करोड़ों क्रांतिकारियों को प्रेरणा देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री बंकिमचंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in