cm-shivraj-bowed-down-on-the-birth-anniversary-of-the-second-sarsanghchalak-madhav-sadashiv-golwalkar-of-the-sangh
cm-shivraj-bowed-down-on-the-birth-anniversary-of-the-second-sarsanghchalak-madhav-sadashiv-golwalkar-of-the-sangh

संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर की आज शुक्रवार को जयंती है। गुरुजी के नाम से मशहूर माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर का जन्म 19 फरवरी, 1906 को महाराष्ट्र के रामटेक में हुआ था। माधव सदाशिव गोलवलकर की जयंती पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें स्मरण कर नमन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘राष्ट्रवादी विचारों के पुरोधा, आरएसएस को महान संस्थागत शक्ति के रूप में बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय माधव सदाशिव गोलवलकर 'गुरुजी' की जयंती कोटिश: नमन। राष्ट्र प्रेम के पवित्र भाव से ओत-प्रोत आपके विचारों की प्रखर ज्योत देश सेवा हेतु सदैव प्रेरित करती रहेगी। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संदेश में कहा 'प्रत्येक कार्यकर्ता शीलचारित्र्य से परिपूर्ण चाहिए। अपने पथ से विचलित ना होने वाले योगी जैसा उसका जीवन होना चाहिए। संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री माधव सदाशिव गोलवलकर जी 'गुरुजी' की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in