cleanliness-campaign-will-start-in-narela-assembly-from-thursday
cleanliness-campaign-will-start-in-narela-assembly-from-thursday

नरेला विधानसभा में गुरुवार से शुरू होगा स्वच्छता अभियान

भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम अमला और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक साथ नगर निगम के चार जोनों में स्वच्छता अभियान चलेगा। स्वच्छता अभियान के साथ विकास कार्यों का भूमिपूजन भी होगा। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग गुरुवार, 4 मार्च को वार्ड 69 अशोका गार्डन में प्रातः 8.30 बजे करेंगे और वार्ड 78 में नीठकंठ कालोनी में डब्ल्यूबीएम सड़क व नाली निर्माण का व वार्ड 77 के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भूमि-पूजन करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि इसी प्रकार जोन 11 के वार्ड 39 में 10 बजे, जोन 10 के वार्ड 36 में 11 बजे और जोन 17 के वार्ड 76 में 12 बजे स्वच्छता अभियान के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। चार वार्डों में एक साथ स्वच्छता अभियान दिन भर चलेगा, जिसमें संपूर्ण वार्ड को स्वच्छ किया जायेगा। इस अभियान में नगर निगम का अमला और मशीनरी रहेगी तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग भी रहेगा। नरेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाने यह अभियान लगातार 8 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में एक दिन में चार वार्डों को एकसाथ पूरी तरह से स्वच्छ किया जायेगा। नरेला क्षेत्र में कुल 17 वार्ड हैं । इस प्रकार 4 दिन में संपूर्ण नरेला क्षेत्र को स्वच्छ कर दिया जायेगा। अभियान की तैयारियों को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक दो केन्द्रों पर ली। करोंद क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद मंडल और शहीद भगत सिंह मंडल की बैठक रसधाम गार्डन में संपन्न हुई। स्टेशन, महामाई, सम्राट अशोक और सुभाष मंडल की बैठक हरि मैरिज गार्डन में संपन्न हुई। दोनों बैठकों में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए नरेला को स्वच्छ बनाने में सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in