city-council-became-strict-about-vegetable-vendors
city-council-became-strict-about-vegetable-vendors

सब्जी विक्रेताओं को लेकर सख्त हुआ नगर परिषद

गाइडलाइन पालन नहीं करने वाले व्यापारियों पर लगाया जाएगा 1000 का जुर्माना अनूपपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद राजनगर में सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक में कई निर्णय लिए गये, जिसमें मास्क नहीं लगाने वाले के ऊपर चालानी कार्रवाई करना तथा राज्य के सीमावर्ती जिला कोरिया में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां से आने वाले सब्जी व्यापारियों को प्रतिबंधित करनें का निर्णय शामिल हैं। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद राजनगर में शनिवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। सीएमओ नगर परिषद राजनगर ने बताया कि नागरिकों द्वारा बैंकों में हो रही भीड़ को रोकना, सब्जी दुकानदार एवं मांस एवं मछली विक्रेता जो अलग-अलग स्थानों पर दुकान लगा रहे हैं उन्हें रविवारी एवं बुधवारी बाजार में ही सब्जी दुकान लगाने के लिए आदेशित करना, जो लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें दंडित करना एवं सभी दुकानदारों के साथ समान भाव रखते हुए नियत समय में दुकान को बंद रखना। मास्क नहीं लगाने वाले के ऊपर चालानी कार्रवाई करना तथा राज्य के सीमावर्ती जिला कोरिया में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां से आने वाले सब्जी व्यापारियों को प्रतिबंधित करना रखना बातें सामने रखी गई। साथ ही नागरिकों ने संक्रमण को रोकने में स्थानीय थाना प्रभारी की लापरवाही भी सामने रखी, जिस पर नगर परिषद द्वारा सहमति जताते हुए सभी पर अमल करने की बात की गई। वही, नगर परिषद राजनगर द्वारा यह आदेश भी जारी किया गया कि सभी दुकानदार एवं व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में कोरोना गाइडलाइन अनुसार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने की बात कही। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि वह ऐसा करते नहीं पाए गए तो नगर परिषद के द्वारा दुकानदार से 1000 का अर्थ दंड वसूल किए जाने के साथ-साथ 24 घंटे के लिए दुकानें सील की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in