Chitrakoot: Lakhs of devotees took a dip in Mandakani on Makar Sankranti
Chitrakoot: Lakhs of devotees took a dip in Mandakani on Makar Sankranti

चित्रकूटः मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मंदाकनी में डुबकी

सतना, 14 जनवरी (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी चित्रकूट में गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओ ने मंदाकनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा की और सूर्य नारायण को अर्द्ध देकर खिचड़ी का दान किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंदाकनी नदी में स्नान कर कामदगिरि भगवान की परिकर्मस लगाने खिचड़ी का दान करने और मंदाकनी नदी के जल से सूर्य नारायण भगवान को अर्द्ध देने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अलसुबह से ही मंदाकनी नदी डुबकी लगाकर सूर्य नारायण को अर्ध्य दिया और खिचड़ी व वस्त्र दान दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उत्तरप्रदेश व मध्य प्रदेश के प्रशाशनिक अधिकारियों ने पहले से व्यापक इंतजाम किए थे। पुलिस प्रशासन व प्रशानिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र को कई सेक्टरों में बाट कर भारी पुलिस बल लगाया है, ताकि श्रद्धालुओ को किसी तरह की अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम पटेल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in