Chit fund company will be auctioned on 101 acres of land
Chit fund company will be auctioned on 101 acres of land

चिटफंड कंपनी की 101 एकड़ जमीन होगी नीलाम

सागर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी में निवेश करने वाले लोगों की शिकायत व कंपनी द्वारा प्रकरण में उपस्थित न होने पर कलेक्टर दीपक सिंह ने ग्राम लहदरा स्थित कंपनी की करीब 101 एकड़ से ज्यादा भूमि को कुर्क करने के आदेश दिए हैं। कुर्क की गई संपत्ति को नीलाम किया जाएगा, जिसे बाद में चिट फंड कंपनी में निवेश करने वाले हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले के करीब 12 सौ से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग स्तर पर शिकायतें की थी कि उन्होंने सहारा कंपनी में किश्तों में राशि जमा की थी, लेकिन 10 से 15 साल की समयावधि पूरी हो गई, लेकिन उन्हें राशि नहीं लौटाई गई। इन निवेशकों ने करीब 13 करोड़ रुपये की राशि बकाया होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम लोगों ने सहारा कंपनी के विरुद्ध एक प्रकरण दर्ज किया था। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को ईमेल, डाक के माध्यम से नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कंपनी की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। न ही जबाव दिया। इसके बाद कलेक्टर दीपक सिंह ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए लेहदरा ग्राम स्थित करीब 101.34 एकड़ जमीन को जब्त किया है। कंफर्मेशन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में भेजा गया है। जमीन को नीलाम करके लौटाएंगे राशि निवेशकों द्वारा कई बार कंपनी से राशि लौटाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन कंपनी द्वारा उन्हें राशि नहीं दी गई। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा कंपनी द्वारा कॉलोनी बनाने खरीदी गई जमीन को नीलाम करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर के अनुसार लहदरा ग्राम में स्थित इस भूमि को नीलाम करके बिक्री करने का प्रयास करेंगे, जिससे प्राप्त राशि को सबसे पहले उन लोगों के लिए लौटाया जाएगा जिन्होंने यहां राशि जमा की थी। कलेक्टर न्यायालय के आदेश के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में यह आदेश प्रस्तुत करने के लिए सागर एसडीएम पवन वारिया को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोर्ट में यह आदेश को लेकर कंफर्मेशन कराएं, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इनके नाम है भूमि रतौना के पास स्थित यह भूमि दो अलग-अलग कंपनी के नाम पर आरक्षित है, जिसमें वेनेडिक्ट स्टेट रियलटी प्रायवेट लिमिटेड 340-42 सेम्युल स्ट्रीट मुंबई बगैरह के नाम 28 अलग-अलग खसरा में 32.15 हेक्टेयर भूमि है। वहीं नरेश रियलटी एंड डेवलपमेंट प्रा. लिमि. वल्लार्ड स्टेट मुंबई नंदन रियलटी एंड डेवलपमेंट प्रा.लि. जोगेश्वरी मुंबई के नाम से 12 अलग खसरों में कुल 8.26 हेक्टेयर भूमि है। इसके अलावा ग्राम लहदरा में एक ऑफिस के नाम से कुल 0.60 हेक्टेयर भूमि आरक्षित है। इस संबंध में सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि जिले में 12 सौ से ज्यादा लोगों ने शिकायतें की थी कि उन्होंने सहारा कंपनी में अपने पैसे निवेश किया है, लेकिन समयावधि पूरी होने के बाद उन्हें जमीन व पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर कंपनी को नोटिस दिए गए, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। इसलिए नियमानुसार कंपनी की सौ एकड़ से ज्यादा जमीन को कुर्क किया गया है। यह भूमि नीलाम करके निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in