chief-minister-will-review-bhopal39s-beautification-and-future-development-plan-today
chief-minister-will-review-bhopal39s-beautification-and-future-development-plan-today

मुख्यमंत्री आज भोपाल के सौंदर्यीकरण और भविष्य की विकास कार्ययोजना की करेंगे समीक्षा

बुलबर्ड स्ट्रीट, लेक साइड सौर ऊर्जा प्लांट और नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का होगा लोकार्पणभोपाल, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल को देश की सबसे सुंदर राजधानी बनाने के लिये आज (सोमवार को) स्मार्ट सिटी ऑफिस में भोपाल की आगामी 10 वर्षों की विकास कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नगर निगम और और स्मार्ट सिटी के अनेक कार्यों का जायज़ा लेने के अलावा लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। जनसम्पर्क उप संचालक राजेश बेन ने बताया कि अनुमानित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11:30 बजे बुलवर्ड स्ट्रीट का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री वीआईपी रोड पर भोपाल तालाब स्थित सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण करने के साथ बड़ा तालाब में वॉटर बाल का भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 पर करोंद मंडी के पास रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे और दोपहर 12:30 बजे भानपुर खंती पर चल रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:45 बजे दामखेड़ा स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा गोविंदपुरा उद्योग क्षेत्र स्थित कचरा संग्रहण ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:25 पर स्मार्ट सिटी ऑफिस गोविंदपुरा पहुंचेंगे और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ भोपाल नगर की आगामी 10 वर्षों की विकास कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री बोर्ड ऑफिस चौराहे पर मेदा मिल रोड से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स तक बनने वाले फ्लाई ओवर का भूमि पूजन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in