मुख्यमंत्री ने रतलाम के पलसोड़ा में अटलजी की प्रतिमा का अनावरण किया

chief-minister-unveils-the-statue-of-atalji-at-palsoda-in-ratlam
chief-minister-unveils-the-statue-of-atalji-at-palsoda-in-ratlam

मुख्यमंत्री ने रतलाम के पलसोड़ा में अटलजी की प्रतिमा का अनावरण किया रतलाम,04 फरवरी,(हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने एक दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को रतलाम पहुंचे। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का ग्राम पलसोड़ा में अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम और ग्रामीणों की समस्याओं को लिए संकल्पबद्ध हैं। गांव की पेयजल समस्या के लिए मुझे अवगत कराया है। शीघ्र ही इस समस्या का निदान करने के लिए योजनाएं बनाई जाएगी। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें ज्ञापन भी दिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा भी की। क्षेेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा इस मौके पर उपस्थित थे। इसके पूर्व वायुयान से बंजली हवाई पट्टी पहुंचने पर जिले केे विधायकों, सांसदों सहित पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। हेलीपेड से मुख्यमंत्री को वाहन रैली के रुप में पलसोडा, तत्पश्चात सैलाना बस स्टेण्ड होतेे हुए कालिका माता मंदिर, तत्पश्चात कलेक्टर कार्यालय एवं वहां से डोसीगांव ले जाया गया, जहां आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लिया। कोठारी से मिलने जब सीएम वाहन सेे नीचेे उतरेे... सैलाना बस स्टेण्ड पर बने एक स्वागत मंच पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को देखकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने वाहन सेे उतरकर उनसे मिलने जा रहे थे, लेेकिन भीड़ को देखते हुए कोठारी ने उन्हें रोककर उनके स्नेह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। यह दृश्य देखकर लोगों को काफी अच्छा लगा, कोठारी चौहान के मंत्री मंडल में विभिन्न विभागों के कई बार मंत्री रहे और उनकी दोस्ती और ईमानदारी और निष्ठा की चौहान हमेशा सराहना करते रहेे हैं। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in