chief-minister-shivraj-singh-chauhan-to-stay-in-damoh-on-february-17-preparations-begin
chief-minister-shivraj-singh-chauhan-to-stay-in-damoh-on-february-17-preparations-begin

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को रहेंगे दमोह प्रवास पर, तैयारियों शुरू

दमोह, 13 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 17 फरवरी को दमोह के प्रवास रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम तहसील ग्राउण्ड में सभा होगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्य दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर ध्यान से काम करना होगा, पंडाल, वैरीकेट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई व्यवस्था सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें, कोशिश करें कि किसी तरह से कोई अव्यवस्था नहीं हो। कार्यक्रम में मॉस्क और सेनेटाईजर का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान मौजूद रहे। प्रभारी कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन के साथ निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान ऋण वितरण में 5 जिलों के किसानों और हितग्राहियों से बात करेंगे। अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये हैं, उनका ठीक से निर्वहन करें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस मेडीकल टीम के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा मीडिया के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रभारी कलेक्टर श्रीवास्तव ने कृषि, महिला बाल विकास, शिक्षा, सामाजिक न्याय, मछली पालन, पशु चिकित्सा, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, पंचायत विभाग को प्रदर्शनी लगाने के साथ अपने-अपने पंडाल सजाने के निर्देशित दिये। उन्होंने कहा सभी विभाग प्रमुख हितग्राहियों के साथ उपस्थित रहेंगे। मंच व्यवस्था, भूमिपूजन आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, सफाई व्यवस्था, वाहन पार्किग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण विद्युत व्यवस्था जनरेटर सहित सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी की सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दें। मंच व्यवस्था पर अधिकारी पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर लें। सर्किट हाऊस व्यवस्था भी सुनिश्चित रहे। फायर ब्रिगेड कार्यक्रम स्थल और हैलीपेड पर 2 दिन पूर्व से मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ी सुरक्षा में किसी भी हीला हवाली नहीं चलेगी, वैरीकेटिंग ठीक तरह से हो सुरक्षा व्यवस्था में कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था का मापदण्ड का ध्यान रखा जाये। हैलीपेड स्थल की तैयारियों सबंधी लिया जायजा मुख्यमंत्री के दमोह आगमन की तैयारी के सबंध में प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान ने शनिवार को हैलीपेड पहुंचकर तैयारियों संबंधी जायजा लिया। उन्होंने हैलीपेड पर बेरिंकेटिंग, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पंडाल व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई आदि के सबंध में विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने हेलीपेड से तहसील ग्रांउड तक व्हीआईपी रूट सुनिश्चित करने के साथ ही कारकेट रिहर्सल के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील ग्राउंड पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 17 फरवरी को दमोह आगमन हो रहा है। यहां बड़ी सभा आयोजित हो रही है, साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जी शामिल होंगे, 05 जिलों के किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। उन्होंने पूर्व तैयारियों के सबंध में तहसील ग्राउंड में टेंट, पानी, साफ-सफाई बेरिंग गेट आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in