chief-minister-shivraj-singh-chauhan-planted-saplings-planted-peepal-saplings-in-smart-park
chief-minister-shivraj-singh-chauhan-planted-saplings-planted-peepal-saplings-in-smart-park

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में किया पौधारोपण, पीपल का पौध लगाया

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन पौधारोपण के लिए किए गए प्रण अनुसार आज मंगलवार को भी स्मार्ट पार्क में पीपल का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा ‘धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व भविष्य में संकट में न पड़े, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। मैं रोज़ एक पेड़ लगा रहा हूँ, आज मैंने भोपाल की स्मार्ट रोड के निकट स्मार्ट पार्क में पीपल का पौधा लगाया है। पीपल के पवित्र वृक्ष में अनेक प्रकार के औषधीय गुण होते हैं। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘पीपल प्रचुर मात्रा में प्राणवायु तो देता ही है, साथ ही इसके पत्तों और छाल से अनेक आयुर्वेदिक दवाएँ बनाई जाती हैं जिसके इस्तेमाल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। मेरी समस्त प्रदेशवासियों से भी अपील है कि साल में कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाएँ। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in