chief-minister-shivraj-singh-chauhan-planted-saplings-in-the-park-located-in-vallabh-bhavan
chief-minister-shivraj-singh-chauhan-planted-saplings-in-the-park-located-in-vallabh-bhavan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन स्थित उद्यान में किया पौधारोपण

भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रात: मंत्रालय परिसर में पौधा रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने वल्लभ भवन एनेक्सी दो एवं तीन के मध्य स्थित उद्यान में पौधारोपण किया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए प्रदेश वासियों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘पुष्पिता: फलवन्तश्च तर्पयन्तीह मानवान। वृक्षदं पुत्रवत् वृक्षास्तारयन्ति परत्र च॥ आज मंत्रालय में पौधा लगाया। हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा और इसके लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप सब भी अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती पर शुक्रवार को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की थी कि वे प्रतिदिन एक पौधा लगाएंगे। उन्होंंने प्रतिदिन एक पौधा रोपण का संकल्प लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in