chief-minister-shivraj-reached-sidhi-bus-family-members-of-the-dead-were-trapped-in-the-accident
chief-minister-shivraj-reached-sidhi-bus-family-members-of-the-dead-were-trapped-in-the-accident

मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे सीधी, बस हादसे में मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस

सीधी, 17 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दोपहर में सीधी पहुंचे और यहां बस हादसे में मृतकों के पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। हादसे में जिले के ग्राम रामपुर नैकिन निवासी अनिल गुप्ता के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सीधी बस हादसे में अनिल गुप्ता की पुत्री पिंकी गुप्ता और दो वर्षीय अथर्व गुप्ता की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामपुर नैकिन पहुंचकर सीधी बस हादसे में काल कवलित पिंकी गुप्ता, उनके पुत्र अथर्व गुप्ता के परिवार जनों से भेंट कर उन्हे सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शासन परिवार की हर संभव मदद करेगा। उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सीधी बस दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह थी। इस दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों से आज मिल रहा हूं। असमय काल कवलित होने वालों को हम लौटा नहीं सकते हैं, परंतु दु:ख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने आत्मा को झकझोर देने वाले सीधी बस हादसे में हताहत हुए परिवारों को 7 लाख रुपये का चेक भेंट किया और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें, यही करबद्ध प्रार्थना है! इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीधी जिले के चुरहट के रामनगर मोहल्ले पहुंचकर बस दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले श्याम लाल साकेत के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में परिवार के साथ है, आपकी हर तरह से मदद की जाएगी। चौहान ने कहा कि बेटी कल्पना तथा बेटा आकाश और आशीष को पढ़ाई के लिए हर तरह की मदद दी जाएगी। इधर, रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने सीधी बस हादसे में लापरवाही सामने आने के बाद बस चालक बालेन्दु को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद वह तैरकर बाहर आ गया था और तभी से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे दबिश देकर पकड़ लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in