chief-minister-shivraj-met-prime-minister-modi-informed-about-the-current-situation-of-corona
chief-minister-shivraj-met-prime-minister-modi-informed-about-the-current-situation-of-corona

प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज, कोरोना की वर्तमान स्थिति की दी जानकारी

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर हुई चर्चा भोपाल, 16 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने नई दिल्ली के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि मैंने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मैंने कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी व तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि- मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा है। प्रधानमंत्री जी मैन आफ आइडियाज़ हैं, उनके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में विकासकार्यों को और तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। मैंने प्रधानमंत्री जी से राज्य के विकास, जनकल्याण, कोविड-19 नियंत्रण, वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर चर्चा की है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के प्रकाश में और तेजी से कार्यों को आगे बढ़ा पाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड-19 को नियंत्रित करने के मामले में फैसले सरकार ने नहीं लिए, समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने लिए, इसके बारे में मैंने जानकारी दी। आज मध्यप्रदेश में कोरोना के 160 पॉज़िटिव केस आये हैं। पॉज़िटिविटी रेट केवल 0.2% है। कोविड-19 की थर्ड वेव को हम लोग कंट्रोल कर पाएँ, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना, और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन, बैंक ऋण प्रदान करने और सड़कों के जाल बिछाने जैसे अनेक प्रयास किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से आर्थिक विकास समाज के सबसे गरीब और सबसे कमजोर वर्गों तक पहुँच रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आर्थिक विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। भारत को विदेशी निवेशकों के लिए एक अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया गया है।साथ ही गरीब जनता को भी अधिक से अधिक लाभ पहुँचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्यों को रेविन्यू लॉस काफी हुआ है। मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि पिछले साल जीडीपी के 5.5% तक राज्यों को ऋण लेने की छूट थी। यह इस साल घट के 4.5% हुई, मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम न रुकें इसलिए जरूरी है कि जीडीपी का 5.5% ऋण राज्य फिर से ले पाएं। केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी: इसके साथ राशन भी प्रधानमंत्री जी ने कृपापूर्वक नवंबर तक राशन निशुल्क देने का फैसला किया है। ठीक से निशुल्क राशन सभी जरूरतमंद बहन और भाइयों तक पहुंचे, उस अभियान पर भी प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापक पैमाने पर मध्यप्रदेश में जनजागरण अभियान चलेगा। प्रदेश में निश्चित समय सीमा में वैक्सीनेशन पूरा हो इसके लिए 21 जून को मैं स्वयं, जनप्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, प्रदेश की प्रमुख हस्तियाँ, इस अभियान के लिए एक साथ निकलेंगे। इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री जी से चर्चा हुई। वैक्सीनेशन के काम को अब भारत सरकार ने पूरी तरह से अपने हाथ में लिया है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। वैक्सीन ही सुरक्षा है, 21 जून से वैक्सीनेशन अभियान को हम मध्यप्रदेश में शुरू करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in