chief-minister-praises-the-efforts-to-prevent-corona-in-the-district
chief-minister-praises-the-efforts-to-prevent-corona-in-the-district

जिले में कोरोना की रोकथाम के प्रयासों की मुख्यमंत्री ने की तारीफ

- अभी आगे भी सजग रहकर कोरोना से बचाव करना है : शिवराज रायसेन, 28 मई (हि.स.)। जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के हालातों की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सावधानी जरूरी है। आपके सहयोग से हम ऐसी स्थिति में आए हैं कि यह कह सकें कि स्थिति नियंत्रण में है। रायसेन में टेस्टिंग लगातार जारी रहे। एक भी नया केस आने पर मरीज को तुरंत इलाज शुरू करके कोविड केयर सेंटर में भेजें, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग के बाद कान्टेक्ट ट्रैसिंग करेंगे, जिससे पॉजिटिव व्यक्ति से मिलने वालों को ढूंढा जा सके और उनका भी टेस्ट करके यथोचित सहायता उपलब्ध करवाना है। किल कोरोना अभियान चलता रहेगा, गांव-गांव टीम पूछती रहेगी, टेस्टिंग करेगी, दवाई उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को समय से पकड़ना है, संक्रमण को बढ़ने नहीं देना है। कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। प्रशासन प्रयास करे कि जो संक्रमित हैं वो कोविड केयर सेंटर में रहें और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें। व्यवस्थाएं धीरे-धीरे खोली जाएंगी। स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स फैसला लें कि कैसे अनलॉक करना है। बाजार खोलने के लिये नियम बनाएं और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित हो। दुकानदार और खरीददार दोनों कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आयोजन बंद रहेंगे। शादी विवाह में अधिकतम 5 या 10 इससे ज्यादा लोगों की भीड़ न हो। समय ऐसा नहीं है कि हम भीड़ लगाएं। आखिरी फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को लेना है, सावधानी पूरी रहे। याद रखें, कोरोना अनुरूप आचरण का पालन करना है, मास्क लगाना, सैनिटाइजर प्रयोग करना और दूरी बनाकर रखना। यही तरीका इससे बचने का है। अगर फिर भीड़ हुई तो यह फिर से बढ़ेगा। हमें सावधानी से काम करके वायरस के साथ दुनिया चलानी है। हम हर समय आपके साथ खड़े हैं पूरे समर्थन के साथ। नियंत्रण की स्थिति बनी रहे, फिर से संक्रमण नहीं बढ़ने देना है। विभिन्न वर्ग के लिये कल्याणकारी योजना लेकर आए हैं, हर वर्ग के लिये राहत देने वाली कई योजनाएं बनाई हैं। आपकी सेवा ही हमारा धर्म है। कोरोना आप के साथ और समर्थन से ही खत्म होगा, इसलिए आप ही तय करें कि हमें कैसे व्यवहार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका सभी लगवाएं, यही सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। हर बड़ा देश टीकाकरण करने में तत्पर है। सभी को टीका लगे, यह गांव की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करें। इसे एक अभियान के रूप में चलाएं। हिन्दुस्थान समाचार / नीलेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in