chief-minister-pays-tribute-to-father-of-the-nation-mahatma-gandhi-on-death-anniversary
chief-minister-pays-tribute-to-father-of-the-nation-mahatma-gandhi-on-death-anniversary

मुख्यमंत्री ने पुण्य-तिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर मुख्यमंत्री निवास में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने महात्मा गांधी की 73वीं पुण्य-तिथि पर उनका स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य अज्ञात शहीदों को भी नमन कर श्रद्धांजलि दी। मंत्रालय में शहीद दिवस के अवसर पर रखा गया मौन मुख्य सचिव इकबाल बैंस की उपस्थिति में मंत्रालय में महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौन रखा। इसके पूर्व मुख्य सचिव ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in