chief-minister-inspects-gayatri-and-savitri-ponds-in-amarkantak-instructions-to-remove-encroachment
chief-minister-inspects-gayatri-and-savitri-ponds-in-amarkantak-instructions-to-remove-encroachment

मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में गायत्री और सावित्री तालाबों का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

भोपाल, 18 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम पवित्र अमरकंटक नगरी के गायत्री और सावित्री तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गायत्री एवं सावित्री तालाबों सहित अमरकंटक क्षेत्र के अन्य तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अमरकंटक क्षेत्र के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाए। उन्होंने तालाबों का गहरीकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदा नदी के उदगम स्थल में गाद निकालने का कार्य मानसून से पहले करवान को कहा। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का उदगम स्थल स्वच्छ और सुंदर हो और यहाँ जल-स्रोतों का प्रस्फुटन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक नगर में अवैध रूप से बनाए गए होटलों की जानकारी भी कलेक्टर से तलब की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में वृहद पौध-रोपण किया जाए। पौध-रोपण में साल के वृक्षों को प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री को नर्मदा नदी के सौंदर्य और जीर्णोद्धार के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in