chief-minister-inaugurates-e-office-system-says-government-is-committed-to-good-governance
chief-minister-inaugurates-e-office-system-says-government-is-committed-to-good-governance

मुख्यमंत्री ने किया ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का शुभारंभ, कहा-सरकार सुशासन के प्रति कृत संकल्पित

ग्वालियर, 07 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के प्रति कृत संकल्पित है। इसलिए सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है। शासकीय सेवक हर जरूरतमंद को बिना कठिनाईं के और समय से सेवाएं मुहैया कराकर सुशासन की अवधारणा को साकार करें। मुख्यमंत्री ने मोतीमहल के मान सभागार में हुई बैठक के दौरान संभाग आयुक्त कार्यालय ग्वालियर व चंबल और ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय की ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया व लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी व स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश एवं सुशासन के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में एन.आई सी द्वारा विकसित ई-ऑफिस कार्यप्रणाली आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय मध्य प्रदेश में दूसरा जिला है जहां ई ऑफिस प्रणाली उपयोग किए जाने की प्रकिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही कलेक्टर कार्यालय की सभी फाइलों को डिजिटल रूप में उपयोग किया जायेगा 7 ई-ऑफिस प्रणाली के उपयोग से समय एवं संसाधन की बचत होगी। साथ ही कार्य में गति, उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता आयेगी। फाइलों के प्रचलन में अनावश्यक देरी एवं निर्णय लेने में विलंब जैसी समस्या दूर होगी 7 ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो जाने के बाद ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय पेपरलेस प्रक्रिया के तहत काम करेगा। यह व्यवस्था पर्यावरण संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in