chief-minister-chouhan-inaugurated-1891-micro-small-and-medium-enterprises-of-the-state
chief-minister-chouhan-inaugurated-1891-micro-small-and-medium-enterprises-of-the-state

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के 1,891 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का किया शुभारम्भ

4200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में प्रदेश के 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का शुभारंभ किया। इस कीर्तिमान कार्यक्रम में प्रारंभ होने वाले इन उद्यमों में 4200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, कृषि मंत्री कमल पटेल और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के शुभारंभ से पहले कन्या पूजन किया और इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में उत्कृष्ट एमएसएमई इकाइयों एवं स्टार्टअप का सम्मान किया। विभाग की ओर से प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in