chief-minister-chouhan-garlanded-kailash-sarang39s-birth-anniversary-said--he-was-rich-in-versatility
chief-minister-chouhan-garlanded-kailash-sarang39s-birth-anniversary-said--he-was-rich-in-versatility

मुख्यमंत्री चौहान ने कैलाश सारंग की जयंती पर किया माल्यार्पण, कहा- वे बहुमुखी प्रतिभा के थे धनी

भोपाल, 02 जून (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने निवास पर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। उनका स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सारंग कुशल संगठक, योग्य प्रशासक, लेखक, चिंतक, पत्रकार, कवि, शायर क्या नहीं थे। उनकी जयंती पर आज अनेकों स्मृतियां मन-मस्तिष्क में कौंध रहीं है। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सहित प्रणाम करता हूँ। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जनसंघ एवं भाजपा की जड़े जमाने वाले, संगठन का विस्तार और जीवनभर विचारधारा के काम आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम करने वाले हमारे मार्गदर्शक कैलाश नारायण सारंग जी की बुधवार को जयंती है। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कैलाश सारंग की स्मृति को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिमा स्मार्ट सिटी पार्क में लगाई जाएगी। गौरतलब है कि कैलाश सारंग का जन्म 2 जून 1934 को रायसेन जिले के डूमर गांव में हुआ था। वे 1990-1996 तक राज्यसभा सासंद रहे। सारंग ने प्रधानमंत्री मोदी पर 'नरेन्द्र से नरेन्द्र' शीर्षक से पुस्तक भी लिखी। वे सदैव समाज के पीड़ित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in