chetna-group-organized-online-camp-in-chaitra-navratri
chetna-group-organized-online-camp-in-chaitra-navratri

चेतना समूह ने चैत्र नवरात्रि में आयोजित किया ऑनलाइन शिविर

21/04/2021 गुना 21 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय संस्कृति व आध्यात्म के प्रचार प्रसार हेतु संकल्पित समूह चेतना द्वारा इन चैत्र नवरात्रि में कोविड संक्रमण के कारण 15 वे विशेष साधना शिविर का ऑनलाइन आयोजन दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम समिति के प्रमुख पवन अग्रवाल ने बताया कि इस ऑनलाइन बिशेष साधना शिविर में गुना शहर के 35 सदस्यों सहित देश व विदेशो के अनेक समूह साधक सदस्य शामिल हुए। दिनेश अग्रवाल के अनुसार भारतीय संस्क्रति में नवरात्रि जीवन मे नवीन ऊर्जा व शक्ति संचय का पर्व है । जिसका महत्व वर्तमान महामारी के समय और अधिक बढ़ गया है ।अग्रवाल ने कहा कि आसन, प्राणायाम व मेडिटेशन जीवन शक्ति अर्थात इम्युनिटी बढ़ाने में बिशेष लाभकारी होते हैं। वर्तमान समय व परिस्थितियों सहित आगामी स्वस्थ, सुंदर व सुखद भविष्य हेतु हमें अपने ध्यान व योग कार्यर्क्रम को अपनी दिनचर्या का प्रमुख अंग बनाना होगा, और यदि यह सामूहिक रूप से किया जाए तो यह हमारे लिए हजार गुना अधिक प्रभावी होगा। कारण सामूहिक पुरुषार्थ सदैव व्यक्तिगत पुरुषार्थ की अपेक्षा अधिक प्रभावी परिणाम देता है। इस दौरान योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही गई। इस दौरान हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in