chartered-bus-passengers-being-taken-out-of-the-city-due-to-lockdown-in-ujjain
chartered-bus-passengers-being-taken-out-of-the-city-due-to-lockdown-in-ujjain

उज्जैन में लॉकडाउन के कारण चार्टर्ड बस के यात्रियों को उतारा जा रहा शहर से बाहर

-अंधेरे में महिलाएं,बच्चे आ रहे पैदल शहर की ओर,पुलिस बस को आगे आने की नहीं दे रही अनुमति उज्जैन,04 अप्रेल (हि.स.)। शहर में शनिवार रात्रि 10 बजे से लॉकडाउन लग गया । शनिवार रात्रि को 10 बजे से पहले आनेवाली सभी यात्री बसों,चार्टर्ड बसों को शहर में आने दिया गया,लेकिन रात्रि 10 बजे बाद शहर की सीमाएं पुुलिस ने सील कर दी। इसके चलते बाहर से आनेवाली यात्री बसों एवं चार्टर्ड बसों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।रविवार रात अंधेरा हो जाने पर महिलाएं और बच्चे विवशता में पैदल शहर की ओर बढ़ते रहे। दरअसल, लॉकडाउन के चलते बाहर से उज्जैन आए लोगों को शहर के बाहर अंधेरे में बायपास पर उतारकर बसें अगले गंतव्य पर रवाना हो गई। इस संबंध में चर्चा करने पर चार्टर्ड यात्री बसों के बुकिंग काउंटर पर कहना था कि सरकार ने लम्बी दूरीवाले शहरों,समीपस्थ राज्यों को जानेवाली चार्टर्ड बसों को चलाने की अनुमति दे रखी है। लेकिन गत शनिवार एवं रविवार को तथा इस बार फिर शनिवार रात्रि को इन बसों को शहर में प्रवेश नहीं दिया गया और बाहर से ही बायपास होकर अगले शहर की ओर रवाना कर दिया गया है। इसके कारण यात्रियों को बहुत समस्या आ रही है। इस दौरान कुछ यात्रियों ने बस चालक एवं कंडक्टर से विवाद भी किया है। वहीं यात्रियों को बस चालकों ने बायपास होते हुए शहर के नजदीकी स्थल पर उतार दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वैल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in