changes-in-arrival-and-departure-times-of-some-trains-running-through-ratlam-division
changes-in-arrival-and-departure-times-of-some-trains-running-through-ratlam-division

रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाड़‍ियों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन

रतलाम,18 मई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गुजरने वाली कुछ गाडियॉं जो कोंकण रेलवे से होकर चलती है उन गाडियों के आगमन और प्रस्थान समय में 10 जून से 31 अक्टूबर तक परिवर्तन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि मॉनसून के दौरान कोंकण रेलवे से होकर गुजरने वाली वैसी गाडियॉं जो रतलाम मंडल से होकर चलती है , 10 जून से 31 अक्टूबर तक उनके आगमन/प्रस्थान में परिवर्तन किया जा रहा है। गाडियों का विवरण एवं रतलाम मंडल पर आगमन/प्रस्थान समय निम्नानुसार है। गाड़ी संख्या 06084 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम (14.35/14.40 सोमवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 06083 त्रिवेन्द्रम निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम (12.55/13.05 रविवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 02978 अजमेर एर्नाकुलम स्पेशल एक्सप्रेस का नागदा(18.05/18.07 शुक्रवार) एवं रतलाम (18.50/19.00 शुक्रवार ) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 02977 एर्नाकुलम अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम(05.40/05.50 मंगलवार) एवं नागदा(06.45/06.47 मंगलवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 09332 इंदौर कोचुवेली स्पेशल एक्सप्रेस, इंदौर से प्रस्थान 21.40(मंगलवार) बजे एवं देवास(22.12/22.14 मंगलवार), उज्जैन(23.05/23.10 मंगलवार), नागदा(00.05/00.07 बुधवार) रतलाम(00.45/00.50 बुधवार) एवं दाहोद (02.14/02.16 बुधवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी तरह से गाड़ी संख्या 09331 कोचुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का दाहोद(21.33/21.35 शनिवार), रतलाम(23.20/23.25 शनिवार), नागदा(00.18/00.20 रविवार), उज्जैन(01.20/01.25 रविवार) एवं देवास(02.01/02.03 रविवार) बजे आगमन प्रस्थान होगा तथा इंदौर 04.40(रविवार) बजे आएगी। 02284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम(05.50/05.55 रविवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। 02283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम(08.25/08.30 गुरूवार) बजे आगमन प्रस्थान होगा। 06002 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम(07.00/07.10 शनिवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। गाड़ी संख्या 06001 त्रिवेन्द्रम निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस का रतलाम(03.45/03.50 शुक्रवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in