change-in-arrival--departure-time-of-two-pairs-of-trains
change-in-arrival--departure-time-of-two-pairs-of-trains

दो जोड़ी गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन

रतलाम, 22 मई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो जोड़ी गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है। गाड़ी संख्या 02919/02920 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ अम्बेडकर नगर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस , जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है, 26 मई से अगले आदेश तक डॉ अम्बेडकर नगर से 11.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(12.05/12.15), देवास(12.51/12.53), उज्जैन(13.45/14.00), मक्सी (14.35/14.36), बेरछा(14.51/14.53), अकोदिया(15.19/15.20), शुजालपुर(15.32/15.34), कालापीपल(15.47/15.48) एवं सीहोर(16.10/16.11) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 17.10 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कड़ा डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है, 28 मई से अगले आदेश तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 08.35 बजे चलकर, रतलाम मंडल के सीहोर(08.38/08.39, आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन), कालापीपल(09.05/09.06), शुजालपुर(09.18/09.20), अकोदिया(09.33/09.34), बेरछा(10.00/10.02), मक्सी(10.29/10.30), उज्जैन(11.20/11.35), देवास(12.30/12.32) एवं इंदौर(13.40/13.50) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इस ट्रेन का राजा की मंडी, बजालता, संगर एवं मनवाल स्टेशनों पर ठहराव समाप्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कोच कंपोजिशन एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गाड़ी संख्या 02903/02904 मुम्बई सेंट्रल- अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 02903 मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, 27 मई से अगले आदेश तक, मुम्बई सेंट्रल से 18.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(01.38/01.40 आरंभिक स्टेशन से प्रस्थान के दूसरे दिन), मेघनगर(02.04/02.06), रतलाम(03.30/03.45) एवं नागदा(04.23/04.28) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 23.35 बजे अमृतसर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस, 29 मई से अगले आदेश तक अमृतसर से 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(13.40/13.42 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), रतलाम(14.15/14.25), मेघनगर(15.26/15.28) एवं दाहोद (15.52/15.54) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 23.45 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दादर, फगवाड़ा एवं जालंधर कैंट स्टेशन से ठहराव समाप्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कोच कंपोजिशन एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in