chandrashekhar-giving-house-to-house-information-on-shri-ram-temple-construction-on-crutches
chandrashekhar-giving-house-to-house-information-on-shri-ram-temple-construction-on-crutches

बैसाखियों पर चलकर श्री राम मन्दिर निर्माण की घर-घर जानकारी दे रहे चंद्रशेखर

अनूपपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। ग्राम भेलमा निवासी चन्द्रशेखर राठौर दोनों पैरों से असहाय हैं। बैसाखियों का सहारा लेकर यहाँ- वहाँ आना - जाना करते हैं। लेकिन जब उन्हे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण और निधि समर्पण सम्पर्क महाअभियान की जानकारी मिली तो स्वयं को ही मानों श्रीराम कार्य के लिये समर्पित कर दिया। अभियान के जिला सह प्रमुख राजेन्द्र तिवारी तीन दिन के प्रवास सोमवार को जैतहरी जनपद अन्तर्गत ग्राम बीड पहुंचे तो उन्होंने श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण कार्य के लिये बैसाखियों के सहारे गाँव के घर-घर जाकर पत्रक बांटता एक युवक दिखा। चन्द्रशेखर राठौर दिव्यांग युवक पिछले एक माह से बड़े उत्साह से सभी परिवारों से संपर्क कर रहा है। उपखंड पालक गोविन्द सिंह राठौर ने बताया कि चन्द्रशेखर ने गांव के 150 से अधिक परिवारों से घर- घर जाकर संपर्क किया है। सभी परिवारों को अयोध्याजी में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण की जानकारी पत्रक सहित प्रदान करके वह उनसे अपेक्षित सहयोग निधि भी ले रहे हैं। बीड जैसे छोटे गाँव से उन्होंने दस हजार रुपये से अधिक निधि संग्रह मन्दिर निर्माण के लिये किया है। उनके उत्साह पर उनकी शारीरिक दिव्यांगता का कोई असर नहीं है। चन्द्रशेखर के इस पुनीत, नि:स्वार्थ समर्पण की गाँव-गांव में चर्चा हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in