कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा
कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा

कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा

अनूपपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ मिलिंद नागदेवे ने गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो व योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षा-1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य 4 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। डिजीलेप के माध्यम से शिक्षण सामग्री का समय से पालकों/ छात्रों को प्रदाय करने एवं उत्पन्न संशयों का नियमित रूप से समाधान करने हेतु सामग्री प्रदाय के साथ बच्चों से जुड़ाव जरूरी है, शिक्षक आगे आकर प्रयास करें एवं बच्चों से प्रश्न पूँछकर संवाद स्थापित करें एवं उनका समाधान कर योजना की मूलभावना को क्रियान्वित करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा प्रदाय के सम्बंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सर्वशिक्षा अभियान के जिला प्रमुख हेमंत खैरवार, समस्त एपीसी, सहायक यंत्री एवं समस्त बीआरसीसी उपस्थितरहे। उन्होंने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी लेकर कहा इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु अभिभावकों एवं पालकों की भूमिका अहम है इस हेतु सतत रूप से सम्बंधितों से संवाद कर उन्हें प्रेरित करते रहें। बैठक में निर्माण कार्य एवम वित्तीय प्रावधानो पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के द्वितीय चरण में डीपीओ महिला एवं बाल विकास विनोद परस्ते जिला प्रबंधक एनआरएलएम शशांक सिंह एवं सीएमओ नगर पालिका की उपस्थिति में नवीन शैक्षणिक सत्र में स्व सहायता समूह के माध्यम से गणवेश वितरण योजना के क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा की गई। डीपीएम एनआरएलएम को 1 सप्ताह के अंदर ब्लाकवार एवं ग्राम वार गणवेश तैयार करने हेतु समूहों का चिन्हांकन करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in