जिला पंचायत सीईओ ने वारासिवनी में किया रूरल मार्ट का शुभारंभ
जिला पंचायत सीईओ ने वारासिवनी में किया रूरल मार्ट का शुभारंभ

जिला पंचायत सीईओ ने वारासिवनी में किया रूरल मार्ट का शुभारंभ

बालाघाट, 16 जुलाई (हि.स.)। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वारासिवनी के अंतर्गत नाबार्ड के तत्वाधान में गठित स्व-सहायता समूह द्वारा स्वदेशी व हस्त निर्मित उत्पाद के विक्रय के लिए वारासिवनी में रूरल मार्ट (ग्रामीण बाजार) का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम संदीप सिंह, जनपद सीईओ संजीव गोस्वामी, नाबार्ड के डीडीएम जीके शेटे, जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ, जिला प्रबंधक मुकेश बिसेन, युवा सलाहकार अनिल चांदेवार व समस्त सीएफटी स्टॉफ उपस्थित रहा। जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह ने इस अवसर पर रूरल मार्ट संचालन करने वाले दर्पण आजीविका स्व सहायता समूह मदनपुर के सदस्यों से उत्पाद की उपयोगिता के बारे में बात की और उसकी गुणवत्ता को बनाये रखने की सलाह भी दी। समूह द्वारा बताया गया कि हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, आचार (नींबु, करेला, हरि मिर्च, लाल मिर्च, लहसुन इत्यादि) और जैविक उत्पाद जैसे- गोनाईल, सोप, धूप बत्ती, जैविक चावल, मंजन, अगरबत्ती इत्यादि इसके अलावा पापड, सेंवई, सुखा भट्टा, आजीविका वाशिंग पाउडर, मास्क, सेनिटाईजर, आजीविका सेनेटरी नैपकिन इत्यादि उत्पाद समूह के सदस्य द्वारा तैयार किया जाता है, जिन्हें लगभग बाजार मूल्यों के बराबर या कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है। सीईओ ने उत्पादों की सराहना कर सदस्यों से कहा कि वे उत्पादों में गुणवत्ता बनाये रखें एवं मार्ट में उत्पादों का रखरखाव आकर्षक ढंग से करें एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे ग्राहकों को उत्पाद पसंद आये। साथ ही मार्ट की सजावट तथा ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के अलावा बाजार के उत्पाद भी मार्ट में रखा जाए। जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ द्वारा समूह सदस्यों को वर्तमान में उपलब्ध उत्पादों और नये उत्पाद निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए एवं मुल्य कम या लगभग बाजार मुल्य के बराबर हो ताकि मार्ट का संचालन नियमित व सुचारू रूप से संचालित हो सके। उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ वर्तमान कोविड-19 परिस्थिति को देखते हुए सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग व सावधानी आवश्यक रूप से रखें तथा मार्ट के संचालन हेतु और बेहतर जितना कर सकते हैं, इसके लिए प्रयासरत रहें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in