पर्यटन विभाग की होटल उज्जयिनी में शुरू हुआ सशुल्क कोविड-19 एकांतवास केद्र
पर्यटन विभाग की होटल उज्जयिनी में शुरू हुआ सशुल्क कोविड-19 एकांतवास केद्र

पर्यटन विभाग की होटल उज्जयिनी में शुरू हुआ सशुल्क कोविड-19 एकांतवास केद्र

उज्जैन, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रदेश निगम की प्रदेश में स्थित पांच होटलों को एकांतवास केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय ले लिया था। उज्जैन में माधव क्लब के सामने पर्यटन विकास निगम की होटल उज्जयिनी में एक फ्लोर को एकांतवास केन्द्र के रूप में शुक्रवार को खोल खोल दिया गया। इस फ्लोर पर 10 कक्ष हैं। प्रतिदिन का किराया होगा एक हजार रुपये है। कम से कम 7 दिन और अधिकतम 14 दिन के लिए एक व्यक्ति एक कक्ष में रहेगा। होटल के प्रबंधक देवेश ने बताया कि भोपाल से जो गाइड लाइन मिली है, उस अनुसार होटल में 10 कक्षों वाले एक फ्लोर को एकांतवास केन्द्र बना दिया गया है। इनमें विदेश या अन्य किसी संक्रमित शहर से उज्जैन आनेवाले जिस व्यक्ति को जिला प्रशासन एवं अधिकृत शासकीय डॉक्टर द्वारा रहने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा, उसे ही होटल में कक्ष दिया जाएगा। जिसे एकांतवास किया जाएगा, उसे कम से कम 7 दिन और अधिकतम 14 दिन के लिए क्वारेंटाईन रहना होगा। 14 दिन के बाद डॉक्टर के कहने पर ही दिन बढ़ाए जा सकते हैं। यहां सुबह की चाय-नाश्ता, दोपहर एवं शाम को भोजन दिया जाएगा। अन्य नियम भी शासन भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in