celebrate-the-festival-of-holi-and-ram-navami-with-peace-and-harmony-quotmy-holi-appeal-to-celebrate-my-homequot
celebrate-the-festival-of-holi-and-ram-navami-with-peace-and-harmony-quotmy-holi-appeal-to-celebrate-my-homequot

होली एवं रामनवमी का त्यौहार शांति एवं सद्भाव से मनाएं,’’मेरी होली-मेरे घर मनाने की अपील‘‘

अनूपपुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों से होली एवं रामनवमी का त्यौहार शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। 29 मार्च को होली पर्व एवं 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अनूपपुर नगर में सफाई, प्रकाश, जल एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शांति समिति की बैठक में अपील की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्य समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में सभी सदस्यों ने नगर में होली के अवसर पर ट्राफिक व्यवस्था, पानी की समुचित पूर्ति, प्रकाश एवं साफ-सफाई व्यवस्था आदि बनाए जाने पर जोर दिया। नगर के विभिन्न भागों की अंदरूनी गलियों में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था करने के लिए विशेष रूप से सदस्यों ने आग्रह किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेरी होली मेरा घर तथा अन्य त्यौहार परिवार के स्तर पर ही मनाने की अपील के साथ मास्क लगाने का आग्रह भी किया गया है। सदस्यों ने होली को सुरुचिपूर्ण ढंग से मनाने की जन-जन से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए हरे-भरे वृक्षों को ना काटा जाए और ना ही जबरिया काष्ठ को आग के सुपुर्द कर सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जावें। इसी तरह किसी से जबरिया चन्दा न उगाया जाए। ट्रकों और वाहनों को रोककर भी चन्दे की वसूली ना की जाए। होलिका दहन के समय इस ओर विशेष सतर्कता बरती जाए कि होलिका दहन बिजली एवं टेलीफोन के तारों और खम्भों के नीचे न हो और ना ही डामर की सडक़ पर हो। किसी पर जबरदस्ती या किसी के मना करने पर रंग आदि ना डाला जाए। इस पर्व पर आपस में ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। सदस्यों ने होली पर्व आपसी भाईचारे और सद्भाव तथा शालीनता पूर्वक मनाने की अपील करते हुए नागरिकों को होली पर्व एवं रामनवमीं की शुभकामनाएं दी हैं। बैठक में कलेक्टर ने साफ-सफाई खासकर मुख्य चौराहों की साफ-सफाई एवं जलपूर्ति व्यवस्था के नगरपालिका को निर्देश दिए। उन्होंने पर्व पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पर्व पर नहाने के प्रमुख जल स्थलों पर होमगार्ड एवं नगरपालिका के कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in