सीबीएसई 10वीं बोर्ड: भोपाल रीजन का 92.86 और अजमेर रीजन का 96.93 फीसदी रहा परिणाम
सीबीएसई 10वीं बोर्ड: भोपाल रीजन का 92.86 और अजमेर रीजन का 96.93 फीसदी रहा परिणाम

सीबीएसई 10वीं बोर्ड: भोपाल रीजन का 92.86 और अजमेर रीजन का 96.93 फीसदी रहा परिणाम

मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं भोपाल, 15 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा का परिणाम बुधवार को दोपहर में जारी किया गया। भोपाल रीजन का परीक्षा परिणाम 92.86 फीसदी रहा, जबकि अजमेर रीजन में 96.93 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दसवीं बोर्ड में सफल हुए विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के कुछ सीबीएसई स्कूल अजमेर रीजन से जुड़े हैं, जबकि अधिकांश स्कूल भोपाल रीजन में आते हैं। देश में ओवरआल परीक्षा परिणाम 91.46 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल के परिणाम से 0.36 फीसदी अधिक है। देश में 99.28 फीसदी के साथ त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप है, जबकि अजमेर रीजन 96.93 फीसदी के साथ पांचवे और भोपाल रीज 92.86 फीसदी के साथ आठवें स्थान पर है। प्रदेश से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दोपहर में ट्वीट के माध्यम से उत्तीर्ण प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि - ‘सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देता हूँ। आप सभी के साथ आपके माता-पिता और गुरुजनों को भी शुभकामनाएँ देता हूं, जिनका आपको गढऩे में अतुलनीय योगदान है। आगे भी इसी तरह मेहनत करें और सफलता पाएं, पुन: शुभकामनाएं।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in