case-registered-on-disputed-post-in-social-media
case-registered-on-disputed-post-in-social-media

सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करने पर मामला दर्ज

16/04/2021 सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करने पर मामला दर्ज सिवनी, 16 अप्रैल(हि.स.)। जिले के कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करने के मामले में गुरूनानक वार्ड के निवासी राजीक भाई के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शुक्रवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में शेयर एवं पोस्ट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में गुरूवार 15 अप्रैल को थाना कोतवाली में फरियादी अनुराग साहू ने लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि राजीक भाई निवासी गुरुनानक वार्ड सिवनी के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज पोस्ट किया गया हैं जिसमें लिखा गया कि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का हर बात पर झूठ बोलना उनकी आदत में शामिल हो गया है। किंतु ऐसी महामारी के समय इस तरह का झूठ बोलना कहां तक उचित है कि सिवनी में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ हो चुका और उससे ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गई है। आगे बताया गया कि इस तरह के पोस्ट से आम जन जीवन में डर व अराजकता का माहौल निर्मित हो रहा है। प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर राजीक भाई के विरुद्ध शुक्रवार को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 308/21 धारा 188 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in