case-of-suicide-of-cac-chandramouleshwar-is-being-put-in-cold-storage
case-of-suicide-of-cac-chandramouleshwar-is-being-put-in-cold-storage

ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है सीएसी चन्द्रमौलेश्वर की आत्महत्या का मामला

गुना, 22 जून (हि.स.)। सीएसी चन्द्रमौलेश्वर श्रीवास्तव (जनशिक्षक) की आत्महत्या मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। जिस तरह से इस संवेदनशील मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है। उससे तो कम से कम यहीं आशंका बन रही है। घटना को 12 दिन हो गए, किन्तु अब तक इसको लेकर जांच गति नहीं पकड़ पाई है, जबकि दो सदस्यीय टीम गठित कर 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश कलेक्टर ने तत्समय जारी किए थे। बताया जाता है कि इससे संबंधित सभी लोगों को बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अब इसमें आगे की कार्रवाई की जाना है। मामले की जांच टीम में एसडीएम अंकिता जैन एवं जिला शिक्षाधिकारी अशोक पंवार शामिल है। खबर यह है कि मामले की पूरी तरह से लीपापोती करने की तैयारी कर ली गई है। दूसरी ओर जांच की धीमी गति को लेकर मृतक के परिजन, जनशिक्षक एवं कायस्थ समाज के लोग भी नाराज है और उन्होने इसको लेकर उच्च स्तरीय शिकायतें भी की है। जनशिक्षकों ने मामले को लेकर मंगलवार को गुना दौरे पर आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है, वहीं राज्य सभा संासद प्रतिनिधि विक्रम तोमर की शिकायत पर राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। विभागीय अधिकारियों पर है प्रताडऩा का आरोप उल्लेखनीय है कि शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में सीएसी के रुप में पदस्थ जनशिक्षक चन्द्रमौलेश्वर श्रीवास्तव ने 10 जून को बीईओ कार्यालय में सल्फास खा लिया था। जिन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी दौराने उपचार मौत हो गई थी। इस मामले में बीआरसी शंभू सिंह सोलंकी, एमएलबी में पदस्थ सीएसी ओमकार छारी पर प्रताडऩा का आरोप है। इसको लेकर खुद जनशिक्षक ने लिखित में शिकायतें दर्ज कराईं थीं। मामले में तात्कालीक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया था। दिग्विजय सिंह ने लिखा कलेक्टर को पत्र मामले में राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि विक्रम तोमर ने उन्हें घटना से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पत्र में सिंह ने तोमर के पत्र का हवाला देते हुए जनशिक्षक आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। तोमर ने सिंह को लिखे पत्र में मृतक जनशिक्षक के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग भी की है। सिंधिया को ज्ञापन सौंपकर की गिरफ्तार की मांग मंगलवार की शाम दौरे पर आए राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनशिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएसी की आत्महत्या के दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही कहा है कि दोषियों के खुले घूमने से वह साक्ष्यों को प्रभावित कर रहे है। साथ ही कार्रवाई न होने से उनके हौंसले बुलंद है। यहां यह उल्लेखनीय है कि ज्ञापन में आरोपियों के नाम या पदनाम का उल्लेख नहीं है। घटना के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। एक ज्ञापन कायस्थ समाज ने भी सिंधिया को सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in