case-of-breaking-of-illegal-construction-of-former-mla-jitendra-daga-in-vidhan-sabha
case-of-breaking-of-illegal-construction-of-former-mla-jitendra-daga-in-vidhan-sabha

विधानसभा में उठा पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा के अवैध निर्माण को तोड़े जाने का मामला

भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के भोपाल स्थित आवास के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया था। गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह मामला सदन में गूंजा। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे बदले की भावना करार दिया। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के अवैध निर्माण को तोड़े जाने का मामला सदन में उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, हालांकि इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जितेंद्र डागा के यहां चले गए, लेकिन उनको सीधी बस हादसे में मृतकों के परिवार वालों से मिलने की फुर्सत नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीसी शर्मा जब होशंगाबाद के प्रभारी मंत्री थे तब नर्मदा के घाटों में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर हुआ। कोरोना संक्रमण को लेकर सारंग ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन नहीं होगा। सदन में गूंजा विदिशा में 4 हजार टन गेहूं बारिश में खराब होने का मामला वहीं, प्रश्नकाल के दौरान विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने आरोप लगाया कि खुले में पड़ा 4 हजार टन गेहूं पानी में खराब हो गया। इसके लिए कौन दोषी है और इसकी भरपाई कैसे की जाएगी? इसका जवाब देते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि सरकार ने पूरा गेहूं खरीद लिया है। सदन में उठा मजदूरों को निर्धारित दर से मजदूरी नहीं करने का मामला विधानसभा में श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान नहीं करने मामला भी उठा। विधायक सुनील उईके ने खनिज साधन मंत्री से पूछा कि श्रमिकों को प्रदेश में निर्धारित दरों से कम भुगतान सभी मजदूरों के खातों में जमा की जानी थी, वह जमा नहीं की जा रही है। कब तक सभी श्रमिकों की मजदूरी ठेकेदार एवं विभाग के खातों में जमा की जाएगी। इस पर मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्रमिकों को निर्धारित दैनिक वेतन दरों से कम भुगतान अनुज्ञेय नहीं है। यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कराएं और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in