cantonment-council-sealed-37-shops-of-vegetable-market-for-non-payment-of-rent
cantonment-council-sealed-37-shops-of-vegetable-market-for-non-payment-of-rent

छावनी परिषद ने किराया नहीं देने पर सब्जी मंडी की 37 दुकानें सील किया

जबलपुर, 01 मार्च (हि.स.)। छावनी परिषद स्थित सदर की सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा लम्बे समय से किराया जमा नहीं करने के कारण परिषद ने सोमवार को सख्त कदम उठाते हुए 37 दुकानों को सील कर दिया। छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने बताया कि सदर बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी में छावनी परिषद के द्वारा किराए पर दी गई 37 गुमटियों का व्यापारियों द्वारा लम्बे समय से किराया जमा नहीं किया जा रहा था। इस संबंध में उन्हें कई बार नोटिस जारी किए गए लेकिन व्यापारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, इस तरह से इन गुमटियों का करीब सात लाख 24 हजार रुपये बकाया हो गया। वित्तीय वर्ष समापन के कारण राजस्व वसूली में लगा छावनी परिषद का अमला आज सेना की क्यूआरटी टीम के साथ मुख्य सब्जी मंडी पहुंच गया, जहां पर जिन दुकानों का किराया बाकी था उन्हें सील करने की कार्यवाही शुरु कर दी गई। इस बीच कुछ व्यापारियों ने कार्यवाही का विरोध किया, इसके बाद अमले ने कानूनी कार्यवाही में दखल न देने की बात कहते हुए शांत करा दिया, कार्यवाही से सब्जी मंडी में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई थी, टैक्स एवं किराया वसूली करने छावनी परिषद का लक्ष्य पूरा करने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in