cancer-victim-is-not-getting-treatment-commission-asked-for-report
cancer-victim-is-not-getting-treatment-commission-asked-for-report

कैंसर पीड़ित को नहीं मिल रहा इलाज, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एम्स के बाहर पड़ी एक कैंसर पीड़ित को इलाज न मिल पाने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल तथा एम्स प्रशासन भोपाल से रिपोर्ट मांगी है। मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के बरेली की रहने वाली एक महिला राधा बाई विगत 15 दिनों से एम्स भोपाल के बाहर पड़ी है, जिसे इलाज नहीं मिलने एवं भर्ती नहीं करने के मामले में आयोग ने स्वतः संज्ञान लेतें हुये अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल तथा एम्स प्रशासन भोपाल से निम्न बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पूछा है कि मरीज राधा बाई को एम्स या अन्य किसी अस्पताल में भर्ती किया गया है या नहीं और मरीज की वर्तमान स्थिति कैसी है? गौरतलब है कि उक्त मामले में महिला विगत 15 दिनों से एम्स अस्पताल में इलाज के लिये भटक रही है। कभी उसे दूसरे अस्पताल जाने के लिये कहा गया, कभी उसे जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल भोपाल भेजा गया। किन्तु यहां भी पैसें के अभाव में उसका इलाज नहीं किया गया। जबकि इस महिला के पास आयुष्मान योजना का कार्ड भी है । आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल तथा एम्स प्रशासन भोपाल से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मंगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in