campaign-to-install-corona-vaccine-started-across-the-district-on-the-call-of-the-chief-minister
campaign-to-install-corona-vaccine-started-across-the-district-on-the-call-of-the-chief-minister

मुख्यमंत्री के आव्हान पर जिलेभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ

मुख्यमंत्री के आव्हान पर जिलेभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ रतलाम,11अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। चारों और कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभियान चल रहा है। जगह-जगह लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशभर मेें 11 अप्रैल ज्योति बा फूले जयंती से अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का आव्हान किया है। इसके तहत आज जिले भर में इस कार्य को गति देने के लिए वालेेंटियर्स सक्रिय रहे और जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों को प्रेरित किया। कोविड-19 के अंतर्गत रविवार 11 अप्रैल को जिलेे में 158 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया। इसमें आलोट, रतलाम ग्रामीण, बाजना, पिपलौदा, सैलाना, जावरा तथा रतलाम शहर के टीकाकरण केंद्र शामिल है, जहां पर टीकाकरण कार्य किया गया। इनमें कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रारंभ किए गए टीकाकरण केंद्र भी शामिल है। शनिवार को लगभग 2962 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिले में शनिवार तक 84 हजार 397 लोगों का वैक्सीन किया गया है। सबसे अधिक वैक्सीनेशन महेश्वरी भवन पर 419, जावरा अस्पताल में 374 तथा काश्यप सभागृह में 331 लोगों द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि महाराष्ट्र और अन्य प्रांतों में जो श्रमिक कार्य के लिए गए थे, उनके लौटने पर स्टेशनों पर वाहन की व्यवस्था की जाएं ताकि वे गांव तक पहुंच सके, साथ ही ग्राम स्तर पर उनके आईसोलेशन की भी व्यवस्था की जाए। प्रभारी मंत्री देवड़ा की रतलाम के नागरिकों से अपील वित्त एवं जिला कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने रतलाम जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी अपने नागरिक धर्म का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य शासन और रतलाम जिला प्रशासन अपने स्तर पर संक्रमण को रोकने और प्रभावितों के उपचार की सभी व्यवस्थाएँ करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। देवड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं बल्कि संभलने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए बिना बाहर नहीं जाए। स्वास्थ्य विभाग की सलाह और कोविड-19 के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करें। हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें। सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें ताकि संक्रमण न फैले। मंत्री देवड़ा ने स्थानीय मीडिया से भी कोरोना संक्रमण को रोकने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। देवड़ा ने कहा कि जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास नहीं करें। टीकाकरण के लिए विशेष अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से मास्क लगाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है, जिससे वे खुद को बचाएँ, परिवार को बचाएँ और प्रदेश को सुरक्षित बनाएँ। मृतकों की संख्या 113 तक पहुंची रतलाम जिले में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 113 तक पहुंच गई है तथा पाजीटीव मरीजों की संख्या 6588, एक्टीव कंटेनमेंट एरिये की संख्या 1194, आईसोलेेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 908 तथा 1 लाख 3 हजार 367 संदिग्ध सेम्पलों की जांच की गई। मेडीकल कालेज से 578 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है तथा 943 मरीजों की सेम्पल की रिपोर्ट सुपराटेक से अभी नहीं आई है। 105 पाजेटीव मरीजों को शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। शनिवार को 160 संक्रमित मरीजों की संख्या प्रकाश में आई है वहीं तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। कंटेनमेंट मैपिंग एवं मॉनिटरिंग टीम के दायित्व निर्धारित अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह ने जिले में कोरोना की रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनके दायित्व निर्धारित किए हैं। कंटेनमेंट मैपिंग टीम में डीआईओ नरेंद्रसिंह चौहान, डीईजीएम नरेंद्रसिंह सोलंकी तथा अंकित बघेल को दायित्व सौंपा गया है। उक्त अधिकारी कंटेनमेंट एरिया की मैपिंग करने एवं किए गए कार्य की प्रतिदिन रिपोर्टिंग नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार माइक्रो कंटेनमेंट मॉनिटरिंग टीम में निलोफर खान, मंजू एवं कीर्ति श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। ये ई दक्ष केंद्र कंट्रोल रूम में बैठकर मॉनिटरिंग कार्य की प्रतिदिन रिपोर्टिंग नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। आयुष्मान बेनिफिशियरी मॉनिटरिंग टीम में जिला समन्वयक आयुष्मान भारत श्री दीपक शर्मा को दायित्व दिया गया है। वे कोविड-19 व्यक्तियों में आयुष्मान लाभार्थियों का चयन कर नोडल अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार काउंसलिंग टीम में 50 कर्मचारियों की नियुक्ति कर उन्हें पॉजिटिव एवं होम आइसोलेट पेशेंट की काउंसलिंग कार्य करने और किए गए कार्य की रिपोर्ट काउंसलिंग टीम की नोडल अधिकारी अंकिता पंड्या को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in