campaign-to-find-patients-of-cold-cough-fever-will-go-door-to-door-in-ujjain-from-tomorrow
campaign-to-find-patients-of-cold-cough-fever-will-go-door-to-door-in-ujjain-from-tomorrow

उज्जैन में कल से चलेगा घर-घर सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजों के ढूंढने का अभियान

25/04/2021 ऐसे मरीज मिलने पर मौके पर ही दी जाएगी दवाईयां उज्जैन,25 अप्रैल (हि.स.)। शहर में कोरोना मरीजोंं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा 26 अप्रेल से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। गत वर्ष की तरह इस अभियान में 400 से अधिक शासकीय कर्मचारियों द्वारा शहर के हर घर पर दस्तक दी जाएगी और सर्दी-बुखार-खांसी के मरीजों को चिंहित किया जाएगा। मौके पर ही काउंसलिंग करके सामान्य मरीजों को दवाईयां दी जाएंगी,ताकि वे ठीक हो जाएं। जहां संदिग्ध लगेगा,वहां जांच के लिए फीवर क्लिनिक भेजने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को कोरोना मुक्त करने के इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्य भूमिका रहेगी। इसमें सहयोग जिले का स्वास्थ्य विभाग करेगा। अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। जब ये दल मैदान में जाएगा तो दवाईयों की किट इनके साथ रहेगी। अभियान का उद्देश्य कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर प्रारंभिक अवस्था से ही उनका उपचार करने का है। जिससे समय पर उपचार कर रोग को गंभीर होने से रोका जा सके । उन्होंने बताया कि इस बार सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों के उपचार पर अधिक जोर रहेगा । सर्वे टीम को स्वचलित तापमानी यंत्र,मॉस्क,सेनेटाईजर दिया जाएगा,ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रह सकें। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in