bus-railing-to-save-bike-rider-overturns-collision-with-workers-20-injured
bus-railing-to-save-bike-rider-overturns-collision-with-workers-20-injured

बाईक सवार को बचाने मजदूरों से भरी बस रेलिंग टकराकर पलटी, 20 घायल

जबलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। माढ़ोताल थानांतर्गत खजरी खिरिया बायपास रोड पर रविवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरी बस रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब 20 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग पहुंच गए और घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डेय ने बताया कि गांधीग्राम गोसलपुर सिहोरा से 35 मजदूरों को लेकर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0807 का चालक कछपुरा मालगोदाम के लिए रवाना हुआ, बस जब खजरी खिरिया बायपास से आगे बढ़ रही थी, तभी सामने से मोटर साइकल सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस को किनारे करना चाहा तो बस रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार इमरत लाल कोल उम्र 22 वर्ष, विनोद केवट उम्र 28 वर्ष, शीतल प्रसाद केवट उम्र 60 वर्ष, मनोहर साहू उम्र 62 वर्ष, दिलीप पटेल उम्र 37 वर्ष, गोलू कोल उम्र 30 वर्ष, जय किशोर केवट उम्र 24 वर्ष, राज केवट उम्र 20 वर्ष, छोटे कोल उम्र 45 वर्ष, सोमनाथ कोल उम्र 32 वर्ष, विजय कोल उम्र 23 वर्ष, विनय केवट उम्र 30 वर्ष, नोखेलाल केवट्र उम्र 53 वर्ष, दिलीप कोल उम्र 24 वर्ष, विक्रम केवट उम्र 33 वर्ष, सुखलाल केवट उम्र 38 वर्ष, लक्ष्मण कोल उम्र 19 वर्ष, सुरेन्द्र कोल उम्र 21 वर्ष, आनदं केवट उम्र 23 वर्ष, सोनू केवट उम्र 24 वर्ष निवासी गॉधीग्राम गोसलपुर के हाथ, पैर, सिर, चेहरे व पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। आसपास और राह चलते लोगों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है वहीं माढ़ोताल पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in