bus-fire-all-passengers-remaining-safe-due-to-driver39s-understanding
bus-fire-all-passengers-remaining-safe-due-to-driver39s-understanding

बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से सकुशल बचे सभी यात्री

29/04/2021 गुना 29 अप्रैल (हि.स.) । उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के मुंबई के लिए निकली बस में बीती रात अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमएच 12 क्यू डबल्यू 2794 उत्तरप्रदेश से मुंबई के लिए रवाना हुई। इसमें अधिकतर मजदूर बैठे हुए थे। बस जैसे ही जिले की जंजाली चौकी अंतर्गत पार्वती पुल के पास पहुंची तो अचानक बस से ड्राइवर की साइड से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। ड्राइवर ने तत्काल बस को साइड में लगाया और सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। हड़बड़ाहट में सभी यात्री बस से उतर गए। ड्राइवर की साइड एक अगले पहिये के पीछे की तरफ एक बॉक्स से तेज लपटें उठती हुई दिखाई दी। तत्काल डायल 100 को सूचना दी गई। जंजाली चौकी प्रभारी अरुण भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए। सूचना देने के बाद दमकल मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। समय रहते अगर आग पर काबू न पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सकुशल बच गए। बाद में दूसरी बस का इंतजाम कर सभी यात्रियों को रवाना किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in