burhanpur-a-truck-collided-with-a-bus-coming-from-maharashtra-eight-passengers-injured
burhanpur-a-truck-collided-with-a-bus-coming-from-maharashtra-eight-passengers-injured

बुरहानपुर: महाराष्ट्र से आ रही बस की ट्रक से भिड़ंत, आठ यात्री घायल

बुरहानपुर, 21 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र से यात्रियों को लेकर बुरहानपुर आ रही एक बस रविवार सुबह इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर में रास्तीपुरा गेट के समीप एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खास बात यह है कि मप्र सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाली बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद यह बस बुरहानपुर आ रही थी और हादसे का शिकार हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवहन विभाग ने महाराष्ट्र आने-जाने वाली बसों के संचालन पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद रविवार को महाराष्ट्र से बस बुरहानपुर आई और ट्रक से टकरा गई। यातायात प्रभारी हेमंत पाटीदार ने सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बस व ट्रक की जानकारी लेने के बाद कहा कि कोरोनाकाल में प्रतिबंध के बावजूद अलसुबह बस से यात्रियों का यहां लाया गया, जो गलत है। संबंधित बस चालक एवं संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in