budget-will-prove-to-be-an-important-link-in-becoming-self-reliant-through-innovation-mp-rodmal-nagar
budget-will-prove-to-be-an-important-link-in-becoming-self-reliant-through-innovation-mp-rodmal-nagar

नवाचार से आत्मनिर्भर बनने में अहम कड़ी साबित होगा बजटः सांसद रोड़मल नागर

राजगढ़, 07 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट नवाचार से आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। बजट में किसान, मध्यमवर्गीय परिवार, गरीब मजदूर, युवा और उधोग सहित हर वर्ग की चिंता सरकार ने की है। यह बात रविवार को ब्यावरा रेस्टहाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद रोड़मल नागर ने कही। उन्होंने कहा कि नवाचार के द्वारा युवा और आमजन को नए काम की योजनाओं का अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। सांसद ने कहा कि जिले को भी बजट से व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा। पानी की उपलब्धता से सिंचाई में सुबिधा हुई है और पानी के संग्रहण के साथ जिले को उधोग की सौगात मिलेगी, जिसमें 1200 हेक्टेयर भूमि को उधोगों के लिए रिजर्व किया गया है। छोटे उधोग धंधों को बढ़ाबा दिया जाएगा, जिसमें व्यक्ति स्वंय उधोग स्थापित करें और आत्मनिर्भर बन सके। बजट में देश की रक्षा, रेल्वे उधोग का खास ध्यान रखा गया है साथ ही 75 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए इंकमटेक्स फ्री किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित होगा, दुर्भाग्यवश कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते किसानों को दिगभ्रमित करने में लगे है, लेकिन किसान सब कुछ समझ रहे है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जसवंत गुर्जर, मानसिंह राजपूत, अरविंद शर्मा, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in