budget-2021-22-of-municipality-mandsaur-approved
budget-2021-22-of-municipality-mandsaur-approved

नगर पालिका मंदसौर के 2021-22 का बजट हुआ स्वीकृत

मंदसौर, 25 मार्च (हि.स.)। नगरपालिका मंदसौर का वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित आय व्यय बजट रुपये 2 अरब 89 करोड़ 45 लाख 80 हजार एवं व्यय 2 अरब 89 करोड़ 35 लाख 25 हजार तथा बचत के रूप में 10 लाख 55 हजार रुपये बचत का बजट स्वीकृत किया है। यह जानकारी एक प्रेस नोट के माध्यम से गुरुवार को कलेक्टर मनोज पुष्प कलेक्टर तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी पीके सुमन ने दी है। बताया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 का पुर्नविनियोग बजट रुपये 3-25 करोड़ की भी स्वीकृति साथ में प्रदान की गई है। विभिन्न करों एवं अनुदान प्रतिपूर्ति मदों से आय पक्ष में 40 करोड़ 6 लाख विशेष अधिनियमों के अंतर्गत 1 लाख करारोपण को छोड़ कर नगरपालिका के विभिन्न पूंजीगत योजनाओं से 71 करोड़ 73 लाख 80 हजार अनुदान, मुद्रांक शुल्क से 1 करोड़ 50 लाख, जलकर प्राप्तियों से 7 करोड़ 11 लाख 20 हजार, विभिन्न अन्य प्राप्तियों से 96 लाख और विकास शाखा की योजनाओं से 19 करोड़ 86 लाख 44 हजार, विशिष्ट योजनाओं अनुदान एवं ऋण से प्राप्त राशि 1 अरब 48 करोड़ 21 लाख 36 हजार रुपये आय का प्रावधान किया गया है। सामान्य प्रशासन एवं कर संग्रहण शीर्ष अंतर्गत 3 करोड़ 93 लाख 50 हजार, सार्वजानिक सुरक्षा व अग्नि शमन शीर्ष अंतर्गत 13 करोड़ 55 लाख सार्वजनिक स्वास्थ स्वछता जल प्रदाय मद में 41 करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपये, लोकनिर्माण प्रभार मद में 81 करोड़ 52 लाख रुपये, सार्वजनिक शिक्षा वाचनालय में 1 करोड़ रुपये, योजनाओं अंतर्गत अंशदान में 7 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये, विविध व्यय अंतर्गत मद में 14 करोड़ 69 लाख रुपये, विकास शाखा की योजना मद में 15 करोड़ 2 लाख रुपये ऋण/ अनुदान/ अग्रिम/ निक्षेप आदि अंतर्गत 1 अरब 53 लाख 25 हजार रुपये व्यय का प्रावधान किया गया है। बजट अंतर्गत मुख्यरूप से प्रावधानित 01- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 15 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रावधान (उक्त राशि शासन से अनुदान स्वरुप प्राप्त होगी) 02- मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना तृतीय चरण अंतर्गत ऋषियानन्द कुटिया से महू नीमच रोड तक रोड निर्माण हेतु 6 करोड़ की राशि प्रावधानित 03- नवीन फायर स्टेशन हेतु 50 लाख रूपये प्रावधानित 04- तेलिया तालाब सोंदर्यकरण 30 लाख रुपये प्रावधानित 05- रामघाट पर गैरेज रेनोवेशन हेतु 50 लाख राशि प्रावधानित 06- विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत सीवरेज योजना प्रावधान 20 करोड़ रुपये हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in