bsp-mla-rambai-appealed-to-her-husband-to-surrender
bsp-mla-rambai-appealed-to-her-husband-to-surrender

बसपा विधायक रामबाई ने पति से की सरेंडर करने की अपील

दमोह, 23 मार्च (हि.स.)। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामवाई के पति गोविंद सिंह कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह चौरसिया की हत्या के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। अब विधायक रामबाई ने स्वयं अपने पति से सरेन्डर करने की अपील की है। बसपा विधायक रामबाई ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि वह चाहती हैं कि शीघ्र ही उनके पति पुलिस या न्यायालय में पेश हो जाएं। उन्होंने इसके पीछे एक कारण यह बताया है कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में जो उनकी जमानत याचिका लगी हुई है यदि वह न्यायालय में पेश नहीं होंगे तो वह याचिका खारिज हो सकती है, जिससे उन्हें नुकसान होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि वह किसी के दबाव में ऐसा नहीं कह रही हैं। वह वास्तव में चाहती हैं कि उनके पति न्यायालय में पेश हो जाएं या फिर पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दे दें। रामबाई ने संभावना जताई है कि अगर उनके पति ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सख्ती कर सकती हैं। दरअसल, साल 2018 में कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह, देवर कौशलेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए शिवराज सरकार को भी फटकार लगाई थी, जिसके बाद ही आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किये गए। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इसके अलावा पांच टीमें गठित की गई है, जो उनके घर लगातार दबिश दे रही है। भारी पुलिसबल उनके घर पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए विधायक रामबाई परिहार के पति के द्वारा हिनौता गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए जा रहे एक वेयर हाउस के निर्माणाधीन हिस्से को तोड़ दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in