एमपी बोर्ड: उमरिया जिले में 12वीं का 76.29 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
एमपी बोर्ड: उमरिया जिले में 12वीं का 76.29 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

एमपी बोर्ड: उमरिया जिले में 12वीं का 76.29 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

जिले में 78.54 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर बालिकाएं रहीं आगे, 74.03 बालक रहे सफल उमरिया, 27 जुलाई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सोमवार को हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उमरिया जिले का परीक्षा परिणाम 76.29 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का परीक्षा परिणाम 74.03 प्रतिशत तथा बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 78.54 प्रतिशत है। जिले में इस बार भी बालिकाओं ने परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उमरिया जिले से 5233 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2619 बालक तथा 2614 बालिकाएं पंजीकृत थी, जिसमें से 38 परीक्षा मे अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 5194 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से एक विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है। इस प्रकार जिले में 5194 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 2588 बालक , 2606 बालिकाएं शामिल हुये। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में 1994 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए जिसमें 966 बालक तथा 1028 बालिकाएं है। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में 1718 विद्यार्थी उत्र्तीण हुए जिसमें 829 बालक तथा 889 बालिकाएं शामिल है। तृतीय श्रेणी में 251 विद्यार्थी उत्र्तीण हुए जिसमें 121 बालक तथा 130 बालिकाएं शामिल है। जिले में 591 विद्यार्थी सपलीमेंट्री रहे, जिसमें 303 बालक तथा 288 बालिकाएं शामिल हैं। 640 विद्यार्थी अनुत्र्तीण घोषित किए गए है जिसमें 369 बालक तथा 271 बालिकाएं है। इस प्रकार जिले में 3963 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए, जिनमें 1916 बालक , 2047 बालिकाएं शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in