blood-donation-camp-completed-by-the-service-authority-in-the-court-premises-35-donated-blood
blood-donation-camp-completed-by-the-service-authority-in-the-court-premises-35-donated-blood

सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,35 किया रक्तदान

अनूपपुर, 29 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी में रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक और परेशान मरीजों के लिए मंगलवार 29 जून को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोतमा परिसर में रक्तदान किया गया । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान के लिए अपने हाथ बढ़ाए और रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में न्यायाधीश, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान करते हुए रक्तदान किया। इसके पूर्व 29 जून की सुबह न्यायालय परिसर कोतमा में जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रभारी राविन्द्र कुमार शार्मा, न्यायधीश कल्पना मरावी एवं वर्षा भल्लावी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,न्यायालीन एवं राजस्व कर्मचारी, पुलिस अमला,अधिवक्तागण,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,वालेंटियर्स, सहित आमजनों द्वारा रक्तदान किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in