bjp39s-state-president-said---thank-you-to-chief-minister-shivraj-for-the-help-of-the-destitute-children
bjp39s-state-president-said---thank-you-to-chief-minister-shivraj-for-the-help-of-the-destitute-children

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा- बेसहारा बच्‍चों का सहारा बनने पर मुख्‍यमंत्री शिवराज का धन्‍यवाद

भोपाल, 13 मई (हि.स.)। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे कोरोना संकट के दौरान पीड़ित, दुखी, परेशान और लाचार लोगों की चिंता करती रही है। सरकार समाज को साथ लेकर जिस तरह से काम कर रही है, उसके अच्छे परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं, लेकिन आज मुख्यमंत्रीजी ने जो घोषणा की, वैसी घोषणा कोई बड़े दिल वाला और जनता के दुख को महसूस करने वाला जननेता ही कर सकता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेसवार्ता में कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट में बेसहारा हुए परिवारों को सहारा देने के संबंध में मुख्यमंत्रीजी ने जो घोषणा की है, उससे पीड़ित परिवारों की मुश्किलों को कम करने और नया जीवन शुरू करने में मदद मिलेगी। मैं इस घोषणा के लिए और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई से पूरे समाज को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्रीजी का अभिनंदन करता हूं, आभार जताता हूं। श्री शर्मा ने कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कोरोना की त्रासदी ने कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है, तो कई बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे की लाठी छीन ली है। बहुत से परिवारों में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा। कई घर ऐसे भी हैं, जिनमें अब सिर्फ बुजुर्ग माता-पिता और बच्चे ही रह गए हैं। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल ने ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, मुफ्त राशन तथा निःशुल्क शिक्षा आदि की जो घोषणा की है, वह निश्चित रूप से इन परिवारों के जीवन में आशा का संचार करेगी, उन्हें नया जीवन शुरू करने का उत्साह देगी। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश को बेसहारा परिवारों के लिए इस तरह की व्यवस्था करने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में मध्यप्रदेश की सरकार दिन रात काम कर रही है और सरकार के साथ पार्टी संगठन भी पूरे समन्वय के साथ काम कर रहा है। हमारे कार्यकर्ता कहीं कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं, तो कहीं लोगों को भोजन और दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलती है और कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई भी इससे अछूती नहीं है। हमारी सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में समाज को भी साथ लिया है। सरकार ने हर स्तर पर जो क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाए हैं, उनका सदस्य कोई भी व्यक्ति, किसी भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता हो सकता है। सरकार की इस सोच के चलते अब कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आ रहे हैं और गांवों में स्वेच्छा कर्फ्यू लगाने से लेकर वेक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने तक के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के इसी सहयोग का परिणाम है कि मध्यप्रदेश सबसे संक्रमित राज्यों की सूची में चौथे स्थान से अब 14 वें स्थान पर आ गया है और राज्य में पॉजीटिविटी रेट भी घटकर 12.72 प्रतिशत पर आ गया है। श्री शर्मा ने कहा कि इन समन्वित प्रयासों के लिए मैं प्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिकों को धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in